Team India's top-three batsmen have been sent packing for just 3 runs inside 3.1 overs with Matt Henry and Trent Boult removing Rohit Sharma, Virat Kohli and KL Rahul in quick succession after New Zealand posted 239 for 8 in 50 overs on the reserve day at Old Trafford in Manchester.
विश्व कप 2019 के वर्षा बाधित पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय पारी मुश्किल में नजर आ रही है। महज 5 रन में भारत अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज गंवा चुका है। समाचार लिखे जाने तक भारत 4 ओवर्स के बाद तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 6 रन ही बना पाया है। क्रीज पर ऋषभ पंत (1) और दिनेश कार्तिक (0) क्रीज पर मौजूद हैं।
#WorldCup2019 #INDvsNZ #RohitSharma #ViratKohli